PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों की यात्रा के दौरान पहुंचे ब्रासीलिया, हुआ जोरदार स्वागत

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी पांच देशों की विदेश यात्रा पर है। मोदी ब्राजील में आयोजित हुए 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद इस दौरे के दौरान ब्रासीलिया पहुंच गए हैं,  जहां एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

बता दें कि यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है। प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत भारत माता की जय के नारों के साथ किया। पीएम मोदी ने उनका स्वागत करने आए बच्चों से भी बातचीत की।

पीएम के स्वागत में संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस दौरान कुछ विदेशियों ने पीएम मोदी के सामने शिव तांडव स्तोत्र भी प्रस्तुत किया। पीएम मोदी ने इन कलाकारों की सराहना की।

pc- DD news