PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- मेरा आपसे आग्रह है कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और ऐसे में चुनाव प्रचार जोरो शोरो पर चल रहा है। खुद पीएम मोदी भी प्रदेश का दौरा कर यह चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहेे है। ऐसे में  पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के चिमूर में जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि आपकी एकता टूट जाए, ये कांग्रेस का खतरनाक खेल है। आदिवासी समाज जातियों में बटेगा, तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी। कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुद ये ऐलान कर चुके हैं।

क्या कहा पीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सभा को संबोधित करते हुए पीए मोदी ने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि हमें कांग्रेस के इस षड्यंत्र का शिकार नहीं होना है, हमें एकजुट रहना है। इसलिए मेरा आपसे आग्रह है कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। पीएम ने कहा कि अगर आप एक नहीं रहे, आपकी एकजुटता टूटी, तो सबसे पहले कांग्रेस आपका आरक्षण छीन लेगी। कांग्रेस के शाही परिवार की हमेशा से मानसिकता रही है कि वो इस देश वे राज करने के लिए ही पैदा हुआ है। आजादी के बाद इसलिए ही कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने दिया।

किसानों को लेकर कही ये बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें महाराष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए हमारे किसानों को समृद्ध बनाना है। आज यहां किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा मिल रहा है। महायुति सरकार साथ में नमो शेतकरी योजना का डबल फायदा भी दे रही है। पीएम ने कहा कि भाजपा और महायुति सरकार  सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर काम कर रही है। 

pc- business-standard.com