PM Modi: प्रधानमंत्री 5 अप्रैल से रहेंगे श्रीलंका के दौरे पर, इससे पहले जाएंगे थाईलैंड

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को श्रीलंका का दौरा करने वाले है। इसको लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने भी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को श्रीलंका की यात्रा पर आएंगे। श्रीलंका मीडिया अदादेराना डॉट एलके की खबर के मुताबिक, दिसानायके ने संसद में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी की यात्रा की तारीख का ऐलान किया।

पीएम मोदी पहले 2 से 4 अप्रैल में थाईलैंड की यात्रा पर रहेंगे। जहां वो बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे और इसी के बाद वो श्रीलंका जाएंगे। विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि पीएम मोदी 2024 में राष्ट्रपति दिसानायके की दिल्ली यात्रा के दौरान हुए समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए कोलंबो आएंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राष्ट्रपति ने संसद को यह भी बताया कि पूर्वी बंदरगाह जिले त्रिंकोमाली में सामपुर विद्युत संयंत्र का निर्माण कार्य पीएम मोदी की यात्रा के समय ही शुरू होगा।

pc- jagran