PM Suryaday Yojana: जान ले आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं, यह रही पूरी डिटेल
- byShiv sharma
- 25 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं और इन योजनाओं में से ही एक हैं पीएम सूर्याेदय योजना। इस योजना में घरों की छतोें पर सोलर पैनल लगाए जाते हैं ओर इसके लिए सरकार की और सब्सिडी भी दी जाती है। इतना ही नहीं 300 यूनिट बिजली भी इसमें आपको फ्री में मिलती है।
कौन है पीएम सूर्याेदय योजना के लिए पात्र
पीएम सूर्याेदय योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाए जाते हैं अगर आपको भी ये जानना है कि आप पीएम सूर्याेदय योजना के लिए पात्र हैं या नहीं? तो इसके लिए आपको पात्रता सूची देखनी होगी।
कौन नहीं हैं पात्र
बता दें की जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं या आर्थिक रूप से संपन्न हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। जो लोग मध्यम वर्ग से आते हैं वे पात्र हैं। जिनकी सालाना आय डेढ़ लाख रुपये से कम है वे पात्र हैं। जिनका खुद का घर हैं वो लोग भी पात्र है।
pc- navbharat