PM Vishwakarma Yojana: आप भी अगर जान लेंगे इस योजना के लाभों के बारे में तो आज ही कर देंगे आवेदन

इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी लाभकारी योजनाएं चलाती है। ऐसी ही एक सरकारी योजना है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकार लाभान्वित करती है। अगर आप भी इस योजना में जुड़कर लाभ लेना  चाहते हैं तो आप अपनी पात्रता चेक कर सकते है।

क्या है विश्वकर्मा योजना?
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए लाई गई है। इस योजना के तहत जो मजदूर जुड़ते है उन्हें पहले एडवांस ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान उन्हें रोजाना 500 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाते हैं। इसके साथ ही जो लोग योजना से जुड़ते हैं उन्हें टूलकिट के लिए 15000 रुपये भी दिए जाते हैं और लोन भी मिलता है। 

जान ले पात्रता
जो इस योजना के लिए पात्र हैं इनमें मालाकार हैं, नाई, राजमिस्त्री, हथौड़ा बनाने वाले और टूलकिट बनाने वाले, जूता सिलने वाले कारीगर, लोहे का काम करने वाले, ताला बनाने वाले, नाव बनाने वाले, फिशिंग नेट बनाने वाले, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले, सुनार, गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, धोबी और दर्जी, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले शामिल हैं।

pc -productforindians.com