Population growth: जनसंख्या बढ़ाने के लिए सरकार अब लोगों को देगी सप्ताह में तीन की छुट्टी, चार दिन करना होगा काम

इंटरनेट डेस्क। जापान अपनी घटती पॉपुलेशन और उम्रदराज होती जनसंख्या से जूझ रहा है और इसके कारण ही वो जनसंख्या बढ़ाने के लिए नए नए फार्मूलों पर काम कर रहा है। हालांके जनसंख्या कम होने के कारण देश में काम पर भी असर पड़ रहा है क्योंकि वर्क फोर्स भी कम हो रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए टोक्यो प्रशासन ने नया तरीका खोज निकाला है।

सरकार अब अपने कर्मचारियों के लिए चार दिनों का वर्क वीक लागू करने वाली है। टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके ने घोषणा की है कि अप्रैल 2025 से मेट्रो सिटी सरकारी कर्मचारियों के पास हर हफ्ते तीन दिन की छुट्टी का विकल्प होगा। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो मेट्रोपॉलिटन असेंबली के चौथे नियमित सत्र में अपने नीतिगत संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, “हम कार्य शैलियों की समीक्षा फ्लेक्सिबिलिटी के साथ करेंगे।

इस बात का ध्यान रखते हुए कि किसी को भी बच्चे के जन्म या बच्चे की देखभाल जैसी चीजों के कारण अपना करियर नहीं छोड़ना पड़े। बता दें कि इस पहल का उद्देश्य जापानी कपल में प्रजनन को प्रोत्साहित करना है क्योंकि देश की प्रजनन दर काफी कम हो गई है। 

pc- tokhimo.com