Post Office: इस स्कीम में मिलेते हैं आपको भी एक से बढ़कर एक फायदे, आज ही बना ले निवेश का प्लान
- byShiv sharma
- 10 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर अपना पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प होते हैं। लेकिन आप अपना पैसा वहां निवेश करते हैं जहां आपको विश्वास होता है। ऐसे में आपके लिए पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम है, जिसमें निवेश करके ज्यादा मुनाफा ले सकते है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश पर कोई रिस्क भी नहीं है और आपको गारंटेड रिटर्न भी मिल जाता हैं
क्या नाम हैं स्कीम का
तो आज हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के बारे में। ये भी एफडी की तरह ही सेविंग सर्टिफिकेट है जिसमें 5 साल के लिए निवेश किया जाता है। अभी इस स्कीम में 7.7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ऐसे में आप भी इसमें निवेश कर सकते है।
कितना कर सकते हैं निवेश
अगर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करने के बारे मे सोच रहे हैं तो आपको कम से कम 1000 रुपये और 100 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। 5 साल में ये स्कीम मैच्योर हो जाती है।
टैक्स छूट में भी मिलता है लाभ
बता दें की अगर आप इस स्कीम के तहत निवेश करते हैं तो आपको टैैक्स में भी छूट मिलती है। 10 साल के ऊपर का बच्चा अपने नाम से इसे खरीद सकता है। साथ ही दो या तीन लोग मिलकर भी एनएससी में निवेश कर सकते हैं। योजना में निवेश करने के लिए घर के पास किसी भी पोस्ट ऑफिस शाखा पर जाकर आप इसकी शुरूआत कर सकते है। एनएससी योजना के तहत आयकर विभाग की धारा 80सी के तहत आपको छूट का प्रावधान भी है।
pc- news18 hindi,naidunai,abp news