President Trump: कनाड़ा को ट्रंप ने फिर से बताया अमेरिका का 51वां राज्य, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जताई....

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर से कनाडा को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो अमेरिका का 51वां राज्य है, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को उनके प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है और वो इस बारे में गवर्नर ट्रूडो से बात कर चुके हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में कहा था कि कनाडा को अमेरिका में मिलाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी वास्तविक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने शुक्रवार को टोरंटो में कनाडा-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन में व्यापार जगत के नेताओं से यह बात कही।

खबरों की माने तो ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप की धमकी कनाडा के महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुंच से प्रेरित हो सकती है। रिपोर्ट में कनाडाई पीएम के हवाले से कहा गया, अमेरिकी राष्ट्रपति के मन में यह बात है कि ऐसा करने का सबसे आसान तरीका हमारे देश को अपने में समाहित करना है और यह एक वास्तविक बात है।

pc- jagran