Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की संसदीय पारी का आगाज, अब गांधी परिवार के तीन सदस्य दिखेंगे पार्लियामेंट में

इंटरनेट डेस्क। प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीतिक जीवन की शुरूआत तो बहुत पहले ही हो गई थी, लेकिन सही मायने में सांसद बनकर अब वो लोकसभा की सदस्य बन चुकी है। उन्होंनंे वायनाड सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है, इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में कांग्रेस सांसद और अपने भाई राहुल गांधी की तरह शपथ ग्रहण करते वक्त संविधान को पकड़ा हुआ था। वह राज्यसभा सांसद और अपनी मां सोनिया गांधी और राहुली गांधी के साथ संसद भवन पहुंचीं थीं।

जीत की हैं हांसिल
बाता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में धमाकेदार जीत हासिल की थी। उन्होंने सीपीआई के सत्यन मोकेरी को 4 लाख, 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। वहीं, उपचुनाव में अपनी जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं कृतज्ञता से अभिभूत हूं, मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है।

लंबे समय से थी मांग
बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता लंबे वक्त से प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने की मांग कर रहे थे, लेकिन बीते दिनों जैसे ही प्रियंका के वायनाड सीट से उपचुनाव लड़ने का आधिकारिक ऐलान हुआ तो देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुशी जताई और अब उनके सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं।

pc- aaj tak