इंटरनेट डेस्क। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य पी टी उषा के पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वह 67 वर्ष के थे। सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवासन शुक्रवार तड़के अपने आवास पर बेहोश हो गए जिसके तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
श्रीनिवासन के अचानक बेहोश होने के चलते उनको सडन कार्डियक अरेस्ट की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस बारे में परिवार की ओर से बयान आना बाकी है। वी. श्रीनिवासन, उड़नपरी के नाम से मशहूर भारतीय एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के पति थे।
श्रीनिवासन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में डिप्टी एसपी के पद से कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। पीटी उषा खुद भी कई बार कह चुकी हैं कि उनके पति उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के सबसे मजबूत स्तंभ रहे हैं।
pc- m.rediff.com






