Rajasthan: भाजपा विधायक ने सदन में राहुल गांधी के लिए क्या कह दिया ऐसा की विपक्ष ने कर दिया....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा हैं और इस दौरान पक्ष विपक्ष का आमने सामने होना स्वभाविक है। ऐसे में अब गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चल रही चर्चा के दौरान सियासी माहौल गरमा गया। ब्यावर से भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत की एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन में जोरदार विरोध और नारेबाजी की।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शंकर सिंह रावत ने राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। बहस के दौरान शंकर सिंह रावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर पप्पू शब्द का इस्तेमाल किया। इस पर कांग्रेस विधायकों ने तुरंत ऐतराज जताते हुए सदन में हंगामा शुरू कर दिया। 

अपनी बात रखते हुए भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी को इस तरह के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए और सदन का समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी पर विवाद और गहरा गया।

pc- aaj tak