Travel
Pushkar Fair 2025: पुष्कर मेला आज से शुरू, ध्वजारोहण एवं ब्रह्मा मंदिर में आरती के साथ शुभारम्भ
- byShiv
- 30 Oct, 2025
इंटरनेट डेस्क। पुष्कर मेला 2025 का आज से आगाज होने जा रहा है। गुरुवार को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मेला मैदान में ध्वजारोहण एवं ब्रह्मा मंदिर में आरती के साथ शुभारम्भ करेंगी।
बुधवार 5 नवम्बर को मेला मैदान में प्रातः 9 बजे समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला जत्था यात्रा, मटका दौड़, चम्मच दौड़ तथा रस्साकस्सी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण से होगा। साथ ही उष्ट्र तथा अश्व प्रदर्शन होंगे। सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट में पुष्कर महाआरती होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेले के शुभारम्भ पर इस वर्ष ब्रह्मा आरती होगी। इसके पश्चात पुष्कर की लोक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करती सांस्कृतिक यात्रा निकाली जाएगी।
pc- blog.dharmikvibes.com






