PV Sindhu: ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु की उदयपुर में होने जा रही शादी, जाने कौन हैं दूल्हा, जिसके नाम के हैं चर्चे

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का उदयपुर एक बार फिर से शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है। जी हां बेडमिंटन स्टार व ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु 22 दिसंबर को आईटी कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। उदयपुर में 3 दिनों तक अलग-अलग रस्में निभाई जाएंगी।

प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए वेडिंग वेन्यू को उजागर नहीं किया गया है। उदयपुर के कई होटल भी अपने यहां होने वाले प्रोग्राम पर कुछ भी बताने से बच रहे हैं। सिंधु के पिता पीवी रमन ने कुछ दिन पहले एक न्यूज एजेंसी को बताया था कि दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सिंधु का जनवरी से कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसको देखते हुए शादी के लिए यही सही समय था। एक महीने पहले ही शादी फाइनल हुई है।

pc- newsx.com