Rahul Dravid: टीम का कोच पद छोड़ते छोड़ते भी राहुल ने दिखा दिया बड़ा दिल, कर दिया अब ये काम

इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया को टी20वर्ल्ड कप जीतने पर 125 करोड़ की बीसीसीआई की और से इनामी राशि मिली है। इस राशि को टीम इंडिया में बांटा गया है। ऐसे में टीम के पूवे पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को पांच करोड़ रुपए मिले है। लेकिन उन्होंने जाते जाते कुछ ऐसा किया है, जिससे उनका कद और बढ़ गया हैं यानी के उनका मान और सम्मान भी बढ़ गया है।

बता दें की हेड कोच होने के नाते द्रविड़ को पांच करोड़ रुपये दिए गए, जबकि टीम के बाकी कोचों को 2.5 करोड़ रुपये दिए गए। ऐसे में द्रविड़ ने बीसीसीआई से कहा है कि उनका भी बोनस 2.5 करोड़ रुपये कर दिया जाए। द्रविड़ चाहते हैं कि बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच की तरह उन्हें भी 2.5 करोड़ रुपये ही दिए जाएं। 

ऐसे में माना जा रहा हैं कि द्रविड भी अब अन्य स्टॉफ की तरही ही 2.5 करोड रुपए ही लेंगे और वो पांच करोड़ नहीं लेंगे। उन्होंने बीसीसीआई से एक्सट्रो बोनस लेने से इंकार कर दिया है। 

pc- www.espncricinfo.com