Rahul Gandhi: स्मृति ईरानी के लिए राहुल गांधी का पसीजा मन, लिख दिया कुछ ऐसा की पढ़कर पीएम मोदी हो जाएंगे.....
- byShiv sharma
- 13 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। स्मृति इरानी अमेठी से चुनाव हार गई और वो भी कांग्रेस के नेता किशोरी लाल से। इसके बाद अब वो चर्चा में हैं और कारण हैं राहुल गांधी। जी हां राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हार- जीत जीवन में लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि स्मृति ईरानी जी या किसी अन्य नेता के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई अपमानजनक या भद्दी टिप्पणी न की जाए।
राहुल गांधी ने लिखा किसी का अपमान करना या किसी को नीचा दिखाना यह शक्तिशाली होने का नहीं कमजोर होने का प्रदर्शन करना है। किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से हरा दिया था, अब वो खुद चुनाव हार गई है। जिसके बाद से वह लगातार कांग्रेस के निशाने पर है।
अब जब अमेठी में 2024 लोकसभा चुनावों नें ईरानी को हार का सामना करना पड़ा तो कांग्रेसी नेताओं के यह शब्दों के तीर और भी ज्यादा पैने हो गए। कांग्रेस नेताओं ने उनको घमंड़ी और न जाने क्या- क्या कहा।
pc- up tak