Rajasthan: प्रदेश में जल्द शुरू होगी 500 ई-बसें, यूडीएच विभाग ने शुरू किया इस पर काम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार पूर्ण बजट पेश करने को हैं और उसके पहले भजनलाल सरकार ने जो अंतरिम बजट में घोषणा की थी उन बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए स्वायत्त शासन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में 2024 के बजट में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के 500 ई-बस की घोषणा की अनुपालना में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा को धरातल पर उतारने के लिए तैयारी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके लिए भूमि आवंटन एवं सिविल-विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बैठक ली और अधिकारियों को डीपीआर बनाने के निर्देश जारी किए है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि आवंटन जल्द से जल्द किया जाए। विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर की डीपीआर के लिए उन्होंने गुरुवार शाम तक का टारगेट तय करते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी होगा।

pc- hindi.boldsky.com