Rajasthan: रोजी रोटी के लिए जयपुर आया बिहार का परिवार जिंदा जला, सिलेंडर में लगी आग से जिंदा जले तीन बच्चे और माता-पिता
- byEditor
- 22 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। बिहार से एक परिवार जयपुर में आकर अपना गुजर बसर कर रहा था, लेकिन उसे क्या पता था की उस परिवार की भूख ही उस परिवार का अंत बन जाएगी। जी हां राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक घर में आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में 3 बच्चे और उनके माता पिता शामिल हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस अग्निकांड में मरने वाला परिवार बिहार के मोतिहारी जिले का बताया जा रहा है। वहीं इस घटना पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने शोक जताया है। खबरों की माने तो गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर की आग की चपेट में आकर पूरा परिवार खत्म हो गया। किराए के कमरे में रहने वाला ये पांच लोगों का परिवार गैस सिलेंडर में आग लगने से जिंदा जल गया।
खबरों की माने तो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाकर शवों को विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को कांवटीया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा हैं की आग से बचने के लिए सभी कमरे के कोने में घुसकर बैठ गए, लेकिन बच नहीं पाए।
pc- amar ujala