Rajasthan: अमित शाह ने भी माना की प्रदेश में कम हो रही भाजपा की सीटे, मिशन 25 को लगेगा...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं और उसके साथ ही अब सभी लोगों को 4 जून कां इंतजार है, वो इसलिए इसी दिन चुनाव परिणाम सामने आएंगे। ऐसे में पता लगेगा की कौन कितनी सीटें जीत रहा है। हालांकि राजस्थान में भाजपा दावा कर रही हैं की वो 25 सीटे जीतकर हैटिक बनाएंगगे, लेकिन कांग्रेस भी साथ ही कह रही हैं उनकी पार्टी भी लगभग पांच से छह सीटे जीतेगी। 

इधर प्रदेश के भाजपा नेता क्लीन  स्वीप का दावा कर रहे है और पूरी 25 सीटों को भाजपा की झोली में आता बता रहे हैं, लेकिन अमित शाह ने सीटों के कम होने का बयान देकर सबको चौंका दिया है। दरअसल अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि राजस्थान में उनकी ज्यादा नहीं एक दो सीट कम हो सकती है। शाह के इस बयान के बाद राजस्थान में भाजपा के नेताओं के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। वहीं कांग्रेस नेता लगातार राजस्थान में अपनी सभी सीटों के जीतने का दावा कर रहे हैं।

लेकिन अगर भाजपा कुछ सीटें हार रही हैं तो सबसे बड़ा सवाल है कि राजस्थान में इस बार भाजपा का गणित किसने और कैसे बिगाड़ दिया है। ऐसे में माना जा रहा हैं कि वर्तमान में कांग्रेस से विधायक हरीश मीणा टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट, ललित यादव अलवर लोकसभा सीट से, बृजेंद्र ओला झुंझुनूं लोकसभा से, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा दौसा लोकसभा सीट से, हनुमान बेनीवाल नागौर लोकसभा सीट से, राहुल कस्वा चूरू से भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

pc- parbhat khabar