Rajasthan: अमित शाह करेंगे चुनावी शंखनाद, 31 मार्च को सीकर में करेंगे बड़ा रोड़ शो
- byEditor
- 30 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही अब प्रचार प्रसार भी जोर पकड़ने जा रहा है। 19 अप्रैल को देश में लोकसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग और उसके पहले अब 1 अप्रैल से राजस्थान में भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे शुरू होने जा रहे है। बता दें की राजस्थान लोकसभा मिशन 25 का जिम्मा अब दिग्गजों ने संभाल लिया है।
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो 31 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीकर में भव्य रोड शो करने जा रहे हैं। वहीं 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटपूतली में जनसभा प्रस्तावित है। ऐसे में अब शाह के दौरे के साथ ही भाजपा नेताओं के प्रदेश में प्रचार प्रसार शुरू हो जाएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह 31 मार्च और 1 अप्रैल को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। दौरे की शुरुआत जयपुर से होगी। अमित शाह 31 मार्च को दोपहर बाद जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद अमित शाह शाम 4 बजे सीकर में रोड शो करेंगे। अगले दिन 1 अप्रैल को चुरू जा सकते है।
pc- www.punjabkesari.com