Rajasthan: अशोक गहलोत ने पीएम मोदी और सीएम भजनलाल को लिया निशाने पर, इन मुद्दों पर दोनों को घेरा

इंटरनेट डेस्कपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जीएसटी के क्रियान्वयन, कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए की धीमी कार्रवाई, राजस्थान की वर्तमान सरकार की कार्यशैली और देश में बढ़ते चुनावी और वित्तीय संकट पर अपनी चिंता जताई। 

जीएसटी पर बोले
खबरों की माने तो गहलोत ने कहा कि जीएसटी की शुरुआत ही गलत तरीके से हुई। उन्होंने बताया कि जीएसटी का प्रारूप यूपीए सरकार के समय तैयार हुआ था, जब प्रणब मुखर्जी केंद्रीय वित्त मंत्री थे और वह खुद भी सरकार में थे। उस समय केवल कम स्लैब पर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी के कई स्लैब बना दिए। इससे आम जनता और व्यापार जगत में भ्रम और आतंक पैदा हुआ।

कन्हैयालाल हत्याकांड बोले
पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल किया कि कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए की कार्रवाई कब पूरी होगी। गहलोत ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने मृतक कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख रुपये का आर्थिक पैकेज दिया, दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी और गंभीर रूप से बीमार गवाह का इलाज जयपुर से अनुभवी डॉक्टर द्वारा कराया। उन्होंने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं पर इस हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया।

भजनलाल सरकार पर भी साधा निशाना
खबरों की माने तो गहलोत ने राजस्थान में हालात को खराब बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आमजन की सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब सरकार बनने के साथ ही धारणा बन गई कि अधिकारी जनता की नहीं सुन रहे हैं। सरकार का नाम मात्र रह गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहा कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ काम करना चाहिए और जनता में सरकार का भरोसा लौटाना चाहिए।

pc- navbharatlive.com, telegraphindia.com,