Rajasthan: भतीजी के लिए बुआ ही बनी हैवान, करवा दिया ऐसा काम की अब बेचारी के साथ हो रहा....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जयपुर में एक बड़ा मामला सामने आया हैं। यहां माता पिता का झगड़ा उनकी बेटी के लिए ही एक बड़ी परेशानी का कारण बन गया। माता पिता के झगड़े के कारण उन्होंने अपनी बच्ची को बुआ के यहां छोड़ दिया था। लेकिन पैसों की लालची बुआ ने बच्ची की परवरिश करने की जगह अपनी नाबालिग भतीजी को 2 लाख रुपए में हरियाणा के लोगों को बेच दिया था। जहा उसके साथ दरिंदगी हुई और दो बच्चों को जन्म दे दिया।

क्या है पूरा मामला

अब जयपुर महिला थाने में 14 साल की उम्र में मां बनी पीड़िता ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया है। माता पिता के झगड़े के कारण बुआ के पास आई भतीजी को हरियाणा में 2 लाख रुपए में बेच दिया और फिर वहां उस नाबालिग के साथ दरिंदगी हुई। 12 साल की उम्र में उसने बेटे और 14 साल की उम्र में एक बेटी को जन्म दिया। अब वह हरियाणा के परिवार से परेशान होकर भाग कर जयपुर आ गई है।

दो जने गिरफ्तार
पुलिस ने बताया की इस मामले में बालिका की खरीद फरोख्त और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अंबाला में एक सीमेंट फैक्ट्री में दबिश देकर आरोपी संदीप और उसके पिता सतवीर को गिरफ्तार किया गया है।

pc- punjab kesari