Rajasthan: सचिन पायलट के निशाने पर बालमुकुंद आचार्य, कहा- खुद सीएम को इनके लिए आगे आकर....
- byShiv
- 29 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान बचाओं रैली को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। सभी ने एक एककर अपनी बात रखी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस रैली में पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी मौजूद रहे। उन्होंने हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को भी घेरा।

क्या कहा पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी विधायक बालमुकंद आचार्य का बिना नाम लिए कहा, अभी जयपुर शहर के बीजेपी विधायक ने शहर में क्या तांडव रचा, बीजेपी नेताओं को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए, मुख्यमंत्री को ये बोलनी चाहिए कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं, बीजेपी के नेता अलग-अलग बात बोलते हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य पर एक मस्जिद में समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी करने और पोस्टर लगाने के आरोप के बाद विवादों में आ गए थे। जौहरी बाजार इलाके में शुक्रवार देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया जिससे तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई।

विधायक ने क्या कहा?
हालांकि, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के विरोध में दिन में बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके बाद शनिवार को जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए और विधायक बालमुकुंद आचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
pc- swarajyamag.com, abp news, business-standard.com