Rajasthan: भजनलाल कैबिनेट का होगा विस्तार! आलाकमान की हरी झंडी का हैं इंतजार

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है और इस मुलाकात को वैसे तो शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा हैं की मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दोनों के बीच में चर्चा हुई है और कहा जा रहा हैं जल्द ही राजस्थान में मंत्रीमंडल विस्तार हो सकता है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बताया जा रहा है कि सरकार को भाजपा आलाकमान की हरी झंडी का इंतजार है। हरी झंडी मिलते ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा। ऐेसे में प्रदेश से तीन और मंत्री बनाए जा सकते हैं और ये काम जल्द ही हो सकता हैं और इसके पीछे का कारण लोकसभा चुनाव है। 

भजनलाल सरकार में वर्तमान में सीएम सहित कुल 24 मंत्री हैं। सीएम सहित कुल तीस मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में छह पद वर्तमान में रिक्त हैं। लेकिन माना जा रहा हैं की जातीय समिकरण साधने के हिसाब से तीन मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।  

pc- abp news