Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों को भजनलाल सरकार ने दिया बड़ा झटका, इस काम के लिए कर दिया साफ इंकार
- byShiv
- 03 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय सरकारी कर्मचारियों के लिए फाइव डे वर्क सिस्टम चल रहा है और इसको चलते हुए कई साल बित चुके है। ऐसे में बिच में यह चर्चा भी शुरू हो गई थी कि अब प्रदेश में सरकारी कार्यालय में चार दिन का ऑफिस होगा और एक दिन का वर्क फ्रॉम होम लागू होगा। लेकिन सरकार का इसको लेकर कोई प्लॉन नहीं हैं और न ही सरकार कुछ ऐसा करने जा रही है।

क्या कहा सरकार ने
राजस्थान में राज्य कर्मचारियों के लिए चार दिन ऑफिस और एक दिन वर्क फ्रॉम होम लागू करने से राज्य सरकार ने इनकार कर दिया है। बता दे की हाल ही में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूछे गए इस सवाल का सरकार ने लिखित में जवाब दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस विधायक डूंगर राम गेदर ने सरकार से सवाल पूछा था कि कर्मचारी संघों ने चार दिन का कार्य दिवस सप्ताह लागू करने की मांग की है, क्या सरकार उसे लागू करने का विचार रखती है।

सरकार का जवाब
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस पर सरकार ने कहा कि एक कर्मचारी संघ की ओर से चार दिन का कार्य दिवस सप्ताह लागू करने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है। कर्मचारी संघों को आशंका है कि राजस्थान सरकार पांच की बजाए 6 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू कर सकती है। हालांकि सरकार ने विधानसभा में इससे भी इनकार किया है।
pc- khabredinraat.com, rajasthanstudy.co.in, khaskhabar.com