Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बड़ा बयान, पांचों सीटों पर उपचुनावों को लेकर बोल गए बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में राजस्थान की खाली हुई पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। इसकों लेकर भाजपा ने बैठक की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने आगामी चुनाव पर जीत के लिए रणनीति बनाई है।  बैठक में खींवसर, दौसा, देवली उनियारा, झुंझुनूं और चौरासी विधानसभा के प्रभारी, पूर्व प्रत्याशी, जिले के मंत्री, विधायक और पार्टी के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा, भाजपा हर चुनाव को महत्वपूर्ण मानती है फिर चाहे वो लोकसभा हो, विधानसभा हो या फिर उपचुनाव। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की पांचों विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी और कमल का फूल खिलेगा।

भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि पार्टी प्रदेश के उपचुनावों की तैयारी में जुट गई है। पार्टी की ओर से बहुत ही बारीकी से इसके लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा उपचुनावों में सभी सीट पर जीत दर्ज करेगी।

pc- patrika news