Rajasthan: भाजपा उपचुनावों की तैयारी में, इन पांच सीटों पर किसे मिलेगा टिकट

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में राजस्थान में पांच विधानसभा सीटे खाली हुई हैं और इन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए चिंतन और मंथन शुरू हो गया है। जिन पांच सीटों पर चुनाव होना हैं उनमें देवली-उनियारा, दौसा, खींवसर, चौरासी और झुंझुंनूं विधानसभा क्षेत्र है। ऐसे में इन सीटों पर चुनावों की पूरी तैयारी है। कांग्रेस पहले ही कमेटी गठित कर चुकी हैं वहीं भाजपा ने इस पर मंथन करना शुरू कर दिया है। 

किसे मिल सकता हैं टिकट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार बीजेपी किसी को भी ऐसे ही टिकट नहीं देगी, बल्कि संगठन में काम करने वाले और पुराने चेहरों को तव्वजो दिए जाने की तैयारी है। देवली-उनियारा, खींवसर में पुराने ही प्रत्याशी पर पार्टी दांव लगा सकती है। इन सीटों पर जातिगत समीकरण को देखा जा रहा है।

अब प्रत्याशी चयन की बारी
बता दें की चुनावों के लेकर बैठक में बीजेपी के सभी दिग्गज मौजूद थे। जिसमें 5 सीटों को लेकर मंथन हुआ। इसके साथ ही किसे मैदान में उतारा जाए इसपर भी मंथन हुआ। देवली-उनियारा, दौसा और खींवसर में पार्टी को मेहनत ज्यादा नहीं करनी है, लेकिन चौरासी और झुंझुनूं में पार्टी को मुसीबत हो रही है। पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी को भी फिलहाल कोई आइडिया नहीं मिल रहा है की किसको यहां से टिकट दिया जाए। बता दें की आने वाले छह महीनों में इन विधानसभा सीटों पर चुनाव होना हैं और भाजपा चाहती हैं लोकसभा में जो 11 सीटों का घाटा हुआ हैं वो यहां से भरपाई हो जाएं।

pc- abp news