Rajasthan: भाजपा नेता ने ही फिर उठाई इस्तीफे की मांग, अब क्या करेंगे किरोड़ी लाल मीणा
- byShiv sharma
- 01 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा देने का मामला शांत ही नहीं हो रहा है। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनावों में दौसा सहित सात सीटे हारने पर इस्तीफे की घोषणा की थी। लेकिन अब वो अपने बयान से पलट गए है। ऐसे में दौसा लोकसभा सीट पर एक बार फिर इस्तीफे को लेकर सियासत होने लगी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसको लेकर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष अमर सिंह कसाना ने सोशल मीडिया पर बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने दौसा की हार के लिए बीजेपी संगठन को जिम्मेदार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने अब पूरे दौसा बीजेपी संगठन से इस्तीफे की मांग की है।
पूर्व जिला अध्यक्ष अमर सिंह कसाना ने फेसबुक पर अपना बयान लिखकर हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि दौसा जिला भाजपा अध्यक्ष समेत पूरे संगठन को लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार को देखते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। इनको पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है, अगर इन्होंने समय रहते हुए इस्तीफा नहीं दिया, तो आने वाले विधानसभा उपचुनाव में दौसा की सीट पर बीजेपी को भारी नुकसान होगा।
pc- abp news