Rajasthan: भाजपा नेता सीपी जोशी का खरगे पर निशाना, गांधी परिवार की चाटुकारिता कर पार्टी चला रहें
- byEditor
- 06 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा हैं, नेता चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं और लगातार पार्टी और उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे है। ऐसे में राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। नेताओं का वार-पलटवार जारी है। अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर बड़ा पलटवार किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जोशी ने कहा कि जब तक कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी को कोस नहीं लेते, तब तक उनके पेट का पानी नहीं पचता है। सीपी जोशी ने कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र का गला घोंटने वाली जन विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि लोकतंत्र का काला अध्याय आपातकाल के रूप में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लिखा था।
आगे उन्होंने कहा की बीजेपी ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में लोकतंत्र की जड़े मजबूत की है। परिवारवाद पर कटाक्ष करने वाले एक बार अपने अंतर मन में झांक लें, वह सिर्फ गांधी परिवार की चाटुकारिता कर पार्टी को चला रहे हैं।
pc- arlivenews.com