Rajasthan: भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने किया सरेंडर, 20 साल पुराने मामले में हुई हैं 3 साल की सजा
- byShiv
- 21 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अंता (बारां) से बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार सुबह सरेंडर कर दिया। उन्होंने मनोहर थाना कोर्ट पहुंचकर करीब 11.15 बजे सरेंडर कर दिया। 20 साल पहले एसडीएम को पिस्टल दिखाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में उन्हें 3 साल की सजा हुई है। ट्रायल कोर्ट के इस आदेश को हाईकोर्ट ने बरकरार रखा है और सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार 3 फरवरी 2005 को झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना क्षेत्र में उपसरपंच चुनाव के दौरान कंवरलाल मीणा ने एसडीएम रामनिवास मेहता की कनपटी पर पिस्टल तान दी थी और वोटों की दोबारा गिनती की धमकी दी थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उस समय मौके पर मौजूद आईएएस अफसर और तहसीलदार ने स्थिति को नियंत्रित किया। कंवरलाल ने विभागीय कैमरे की कैसेट भी तोड़ी और फोटोग्राफर का कैमरा जलाने का प्रयास किया। इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने 2018 में उन्हें बरी कर दिया था, लेकिन एडीजे कोर्ट, अकलेरा ने 2020 में उन्हें दोषी करार देते हुए 3 साल की सजा सुनाई। हाईकोर्ट ने एक मई 2025 को यह सजा बरकरार रखी और अब सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली है।
pc- india today hindi