Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बुलाई पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक, लोकसभा चुनावों में मिली कम सीटों पर मंथन

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगा हैं, इस बार पार्टी को यहा से केवल 14 ही सीटे मिली है। ऐसे में पार्टी का मिशन-25 सफल नहीं हो सका है। अब राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर में आज एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें एक दशक बाद मिली इस हार को लेकर सीट वाइज चर्चा की जा रही है।

बताया जा रहा हैं कि यह बैठक भाजपा  कार्यालय में 12 बजे शुरू हो गई है। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावा लोकसभा सीट के प्रत्याशी भी शामिल हैं, ताकि एक-एक सीट पर हार के कारणों पर चर्चा की जा सके।

वहीं सूत्रों के मुताबिक, सीएम ने दिल्ली में अपनी रिपोर्ट में इस बार 11 सीटों पर हार की बड़ी वजह भी बता दी है। ऐसे में राजस्थान सरकार में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। लेकिन संगठन में ये बदलाव हो सकता है। इसका कारण यह हैं कि आने वाले छह महीने में प्रदेश में उपचुनाव है। लोकल बॉडी चुनाव हैं और इसके अलावा निकाय चुनाव और फिर पंचायत चुनाव है।

pc- abp news