Rajasthan News
Rajasthan Budget 2024: सचिन पायलट का बड़ा बयान, किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों के लिए कुछ भी बड़े वादे नहीं किए गए
- byShiv sharma
- 10 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज भजनलाल सरकार का पूर्ण बजट पेश कर दिया है। इस बजट के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि इसमें कुछ खास नहीं है। किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों के लिए कुछ बड़े वादे नहीं किए गए। उन्हें उम्मीद थी कि बजट और बेहतर आएगा।
सचिन पायलट ने कहा, इसके पहले उनकी सरकार ने जो वादे किए थे, उसे भी पूरा नहीं किया जा सका है। लोगों को उम्मीद थी बहुत कुछ होगा, लेकिन उन्हें कुछ मिल नहीं पाया है। खास तो इस बजट में कुछ नहीं है बस पढ़ा गया है।
वित्त मंत्री दिया कुमारी जब बजट पेश कर रही थीं उस दौरान कांग्रेस के कई नेता शोर करने लगे। यहां तक की नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने कई बार टोका-टाकी की, लेकिन पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इस दौरान कुछ भी नहीं कहा।
pc-aaj tak