Rajasthan by-election 2024: दिव्या मदेरणा के निशाने पर हनुमान बेनीवाल, सुबह चार चार बजे तक घूमकर पकड़ रहे लोगों के पैर...
- byShiv sharma
- 04 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने जा रहे हैं और ये चुनाव भाजपा कांग्रेस के लिए जितना महत्वपूर्ण हैं उतना ही हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए भी है। ऐसा इसलिए की नागौर की एक विधानसभा सीट खींवसर से उन्होंने खुद के सांसद बनने के बाद पत्नी को टिकट दिया है। ऐसे में ये सीट उनके लिए जीतना नाक का सवाल भी है। ऐसे में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच हनुमान बेनीवाल ने एक सभा में कहा कि कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन आरएलपी को बहुत फर्क पड़ेगा।
कांग्रेस के निशाने पर बेनीवाल
वहीं कांग्रेस की और से भी चुनाव प्रचार किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने भी हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा है। बता दें, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा में प्रचार के दौरान कहा है कि ‘इस चुनाव में अगर आरएलपी विधानसभा में नहीं रही तो मेरा 20 साल का संघर्ष चला जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि आपको इस बात का ध्यान ऱखना है कि अगले चार साल राजस्थान की सड़कों पर संघर्ष करता रहूं। हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि पेपर लीक के आरोपी, बजरी माफियाओं, मिड डे मिल के आरोपियों के खिलाफ लड़ता रहूं।
दिव्या मदेरणा ने साधा निशाना
वहीं कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा ने लोहावट में एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए हनुमान बेनीवाल पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि मुझे हराने की बात करते थे। सवाल पूछते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा कि ‘क्या मैं समाज की बेटी नहीं हूं, क्या गुनाह था मेरा, क्या गलती थी मेरी? मदेरणा ने कहा कि आज क्या हालत हैं खींवसर में? सुनने में आ रहा है कि हालत टाइट है। उन्होंने कहा कि रात के 4- 4 बजे घूमकर लोगों के पैर पकड़ रहे हैं।
pc- zee news,the hindu,ndtv.in