Rajasthan by-election 2024: दौसा में अब होगा रोचक मुकाबला, कांग्रेस ने प्रचार के लिए आज से मैदान में उतारा पायलट को

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। ऐसे में दौसा की सीट दोनों ही पार्टियों के लिए नाक का सवाल है। यहां से भाजपा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ीनालाल मीणा के भाई को टिकट दिया है तो वहीं  कांग्रेस की और से दीनदयाल बैरवा को टिकट दिया गया है। इस बीच अब कांग्रेस ने सचिन पायलट को मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट आज से धुंआधार प्रचार करेंगे। 

पायलट उतरे चुनावी मैदान में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस चुनाव में सचिन पायलट और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ऐसी चर्चा है कि पायलट के इस प्रचार से किरोड़ी लाल मीणा की टेंशन बढ़ सकती है, क्योंकि अभी तक के प्रचार को देखते हुए लग रहा था कि बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। लेकिन अब पायलट भी मैदान में उतर रहे है। सचिन पायलट आज सोमवार से दौसा विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार का आग़ाज़ करेंगे। सचिन पायलट दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जनसम्पर्क और चुनावी जन सभाओं को संबोधित करने के साथ साथ प्रधान कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे।

यहां का रहेगा दौरा
सोमवार से सचिन पायलट दौसा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरे पर रहेंगे। पायलट कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जनसम्पर्क और सभाएं करेंगे। सुबह 10 बजे- भाण्डारेंज मोड़, 10.30 बजे भांकरी पुलिया, 11 बजे खोर्रा, 11.30 बजे भेडोली, 11.45 बजे खड़का, दोपहर 12.15 बजे कुण्डल में पायलट चुनावी सभाएं करेंगे। 

pc- news18,patrika, bhaskar