Rajasthan: स्कूलों में बच्चे भी ले जा सकेंगे फोन, लेकिन करना होगा इन शर्तों का पालन

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने पहले स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। उसके बाद आदेश दिया कि टीचर अपने मोबाइल फोन ला सकेंगे, लेकिन इस्तेमाल स्टॉफ रूम में ही करेंगे। वहीं अब छात्रों को भी स्कूल में मोबाइल फोन लाने की छूट दे दी गई है। लेकिन कुछ शर्तें हैं जिनका उन्हें पालन करना ही होगा।

पढ़ाई के लिए दी छूट
राज्य के स्कूलों में छात्र भी अपने मोबाइल फोन ला सकते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल वह केवल पढ़ाई के लिए करेंगे। बता दें कि शिक्षा मंत्री ने जब अपना पहला आदेश जारी किया था, उस समय काफी आपत्तियां आई थीं। इसी क्रम में अब उन्होंने डिजीटल युग में बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़े रखने के लिए छात्रों को भी स्कूल में मोबाइल फोन लाने की छूट दी है।

क्या हैं शर्तें
टीचर्स को मोबाइल फोन ऑफिस में जमा करने होंगे।
स्कूल में इस्तेमाल करना हो तो यह सुविधा उन्हें ऑफिस में ही मिलेगी।
शिक्षकों को शैक्षणिक या सह शैक्षणिक कार्यों के लिए मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की छूट मिलेगी।
ऑनलाइन क्लास या किसी विशेष कार्य के लिए भी टीचर्स को मोबाइल फोन इस्तेमाल की छूट दी जा सकती है.
स्टूडेंट्स को टीचर की अनुमति से केवल पढ़ाई के लिए मोबाइल के इस्तेमाल की अनुमति होगी।

pc- newstrack.com