Travel
Travel Tips: जा रहे है उत्तराखंड तो फिर इन जगहों पर घूमने का आ जाएगा आपको मजा
- byShiv
- 22 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने जा रहे हैं और आपने तय कर लिया हैं की आप कहा घूमकर आएंगे तो अच्छा हैं और नहीं किया हैं तो फिर आप इस बार उत्तराखंड जा सकते है। ऐसे मे हम आपको बता रहे हैं घूमने वाली जगहों के बारे में। जहां आप शायद ही आज तक गए हो।
पियोरा
इस बार आप घूमने के लिए अल्मोडा और नैनीताल के बीच स्थित खूबसूरत जगह पियोरा जा सकते है। यह उत्तराखंड के ऑफबीट डेस्टिनेशन्स में शामिल है। यहां आकर आपको नेचर के करीब होने का एहसास होगा। इसके साथ ही शांति इतनी की आप खुश हो जाएंगे।
अस्कोट
आप इसी यात्रा में आगे जाना चाहे तो आप अस्कोट को चुन सकते है। यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील में स्थित है। एक समय में यहां 80 किले हुआ करते थे। बता दें अस्कोट प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुरुआती प्वॉइंट भी है।
pc- navbharat