Rajasthan: सीएम भजनलाल ने जिलों में प्रभारी मंत्री किए नियुक्त, जान ले किसे मिली कहा कि जिम्मेदारी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं और लगातार काम कर रहे है। ऐसे में अब सीएम भजनलाल ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त कर दिए हैं। प्रभारी मंत्रियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट के अनुसार डिप्टी सीएम दीया कुमारी को अजमेर और केकड़ी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

वहीं प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा को चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही तीसरे नंबर पर राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को अलवर और खैरथल-तिजारा जिले का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को बीकानेर और अनूपगढ़ जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया हैं।

खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दौसा और गंगापुर सिटी का प्रभारी मंत्री बनाया गया है तो प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण  और फलोदी जिले का मंत्री बनाया गया है।

 

pc- total tv