Rajasthan: सीएम भजनलाल ने रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के लिए की बड़ी घोषणा, जानकर खुशी का नहीं रहेगा ठिकना....
- byShiv
- 12 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया हैं और तोहफा भी ऐसा की महिलाएं खुश हो जाएगी। जी हां सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ी खुशखबरी देते हुए 19 अगस्त को राखी के त्योहार पर महिलाओं को राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का आदेश जारी कर दिया है। रक्षाबंधन के दिन महिलाएं एवं लड़कियां पूरे प्रदेश में कहीं भी निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।

परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश
इसके साथ ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने आदेश जारी कर लिखा कि ‘रक्षाबन्धन पर्व दिनांक 19 अगस्त, 2024 के अवसर पर प्रदेश की समस्त महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित समस्त श्रेणी की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की” प्रशासनिक एवम् वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह आदेश सरकार की और से हर साल जारी किया जाता हैं और इस साल भी यात्रा के लिए यह आदेश जारी किया गया है।

19 अगस्त को हैं रक्षाबंधन
गौरतलब है कि रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। भाई-बहनों के अटूट प्यार, स्नेह और बंधन के त्योहार पर बहन अपने भाईयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है। ऐसे में कई बहिने अपने भाईयों को रक्षासूत्र बांधने के लिए अपने सुसराल से पीहर आती हैं और बसों से जाना होता हैं। ऐसे में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा को लेकर आदेश जारी किया है।
pc- abhayindia.com, transport.rajasthan.gov.in,aaj tak