Rajasthan: सीएम भजनलाल ने किसानों के लिए किया एक और ऐलान, जानकर हो जाएंगे इतने खुश की....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश के लोगों और किसानों के लिए कुछ ना कुछ नया काम करने में लगी रहती है, ताकी लोगों को लाभ मिल सकें और किसानों को फायदा हो सकें। ऐसे में पीएम मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से किसानों को सौगात दी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के किसानों को जल्द ही सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी।

क्या कहा सीएम भजनलाल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने कहा कि दिन में बिजली दी जाएगी। सीएम ने राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही राजस्थान में किसानों और उद्योगों को सस्ती दरों पर बिजली मिलने लगेगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने यह ऐलान एनटीपीसी के 160 मेगावाट की ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद किया। सीएम ने बताया कि नेशनल थर्मल पावर कॉर्पाेरेशन और राजस्थान विद्युत वितरण निगम में एमओयू हुआ था, जिसके बाद एक नई कंपनी स्थापित की गई। एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया जाएगा, जिसके बाद 25 हजार मेगावाट अक्षय ऊर्जा विद्युत परियोजनाएं शुरू होंगी। 

मिलेगी बिजली
सीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं से न सिर्फ किसानों को, बल्कि उद्योगों को भी सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी। राजस्थान सीएम का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब वे हाल ही में गुजरात दौरे से लौटे हैं। सीएम ने कहा हमारी सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

pc-bhaskar