Rajasthan: 25 सीटों को जीतने का सीएम भजनलाल का दावा कही रह न जाए खाली, इस बार लग सकता हैं झटका
- byEditor
- 20 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मैदान तैयार हैं और राजनीतिक योद्धा मैदान में उतर चुके है। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं और एक दूसरे पर तंज कसने से भी नहीं चूक रहे है। ऐसे में राजस्थान में भी दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को है और यहां भी दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए वोटिंग होनी है।
ऐसे में यहा भी प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। इसी के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर पहुंचे हैं और यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। यहां चुनावों को लेकर सीएम ने एक बड़ी बैठक भी की। सीएम भजनलाल शर्मा ने दूसरे चरण के तहत 13 लोकसभा की सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तय करने के साथ ही राजपूत समाज और देवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
ऐसे में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हमे विश्वास है कि इस बार भी भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ जीत मिलेगी। प्रदेश में 25 की 25 सीटें जीतकर भाजपा लगातार तीसरी बार हैट्रिक बनाएंगी। सीएम ने कहा कि 2014, 2019 और अब 2024 में लगातार भाजपा को प्रदेश में 25 सीटें पिछली बार से भी अधिक अंतर से जीतकर प्रधानमंत्री मोदी को मजबूती प्रदान करनी है। सीएम शर्मा ने आगे कहा कि पश्चिमी राजस्थान में पानी की समस्या है उसके समाधान के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। ईआरसीपी के बाद नर्मदा का पानी लाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
pc- aaj tak