Rajasthan: ओम बिरला को सीएम भजनलाल ने दी बधाई, कोटा बूंदी में जश्न का माहौल

इंटरनेट डेस्क। ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने हैं और उनके अध्यक्ष बनने की खुशी में उनके संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में जश्न मनाया जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर आकर एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं और आतिबाजी करके जश्न मना रहे हैं।

इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी एक्स पर एक पोस्ट करते हुए ओम बिरला को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा में पुनः लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सीएम ने आगे लिखा मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके अनुभव, कर्मठता एवं लोकहित के प्रति समर्पण से सदन का गौरव उत्तरोत्तर बढ़ेगा और संसदीय मर्यादाओं का एक नूतन अध्याय रचा जाएगा, जिससे राजस्थान का मान बढ़ेगा व भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी। राजस्थान परिवार की ओर से उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं।

pc- ndtv raj