Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा को विदेश जाने के लिए कोर्ट से मिली अनुमति, फंस रहा था ये बड़ा कारण

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बड़ी राहत मिली हैं और साथ ही साथ विदेश जाने के लिए कोर्ट से परमिशन भी मिल चुकी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कोर्ट ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विदेश जाने की सशर्त अनुमति  दी है। भजनलाल शर्मा की ओर से जयपुर जिले की अधीनस्थ अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर 13 से 25 अक्टूबर तक यूके व जर्मनी यात्रा की अनुमति मांगी गई थी, इस पर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है।

जा रहे यूके और जर्मनी की यात्रा पर
बता दें कोर्ट ने सीएम भजनलाल शर्मा को यूके और जर्मनी जाने की अनुमति प्रदान की है। राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा 13 से 25 अक्टूबर तक विदेश की यात्रा पर जा रहे हैं। भजनलाल शर्मा अपनी इस सरकारी यात्रा के तहत यूके और जर्मनी जाएंगे। इससे पहले उन्होंने जापान और कोरिया की यात्रा की थी, तब उनकी यात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। तब कहा गया था कि उन्होंने कोर्ट की बिना अनुमति लिए विदेश यात्रा की है। 

पहले पैदा हो गया था ये विवाद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजन लाल शर्मा पिछले महीने बिना कोर्ट की अनुमति के विदेश चले गए थे। ऐसे में एक वकील ने गोपालगढ़ कांड मामले में भजनलाल शर्मा के खिलाफ चल रहे पुराने मुकदमे का हवाला देते हुए इसे अदालत की जमानत शर्तों की अवमानना बताया था। ऐसे में अब भजनलाल शर्मा ने फिर से विदेश जाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी और इसी पर यह आदेश आया है।

pc- jansatta