Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली के दौरे पर, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, कई विषयों पर हुई चर्चा
- byShiv
- 21 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली के दौर पर पहुंच गए है। खबरों की माने तो दिल्ली में सीएम केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। गुरुवार शाम को शर्मा दिल्ली स्थित संसद भवन पहुंचे। यहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी।

शर्मा ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में भेंट की। इसके अलावा उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राजस्थान में वित्तीय संसाधनों का आवंटन, राज्य की आर्थिक विकास योजनाओं एवं केंद्र-राज्य सहयोग के विषयों पर चर्चा की।

शर्मा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं केमिकल और फर्टिलाईजर मंत्री जे.पी. नड्डा से उनके जनपथ स्थित निवास पर मुलाकात की।
pc-x.com