Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा आज ज्योति मिर्धा के लिए कुचामन में करेंगे रोड शो
- byShiv sharma
- 16 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए 3 दिन का समय हैं और दो दिन का समय प्रचार के लिए है। ऐसे में 17 अप्रैल को प्रचार प्रसार थम जाएगा। ऐसे में राजस्थान में भी 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 सीटों पर वोटिंग होगी और इसके लिए सीएम भजनलाल भी जोर शोर से प्रचार में जुटे है। ऐसे में सीएम भजनलाल आज नागौर के कुचामन में रोड शो करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा नागौर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा के समर्थन में रोड शो करेंगे। कुचामन महाविद्यालय से स्टेशन रोड लायन सर्कल, सीकर रोड तक सीएम भजनलाल शर्मा रोड शो करेंगे। बताया जा रहा हैं की शाम पांच बजे करीब सीएम कुचामन सिटी पहुंचेंगे।
सीएम भजनलाल आज गुजरात के दौरे पर भी रहेंगे। दोपहर 3 बजे गुजरात के फतेहपुर में आयोजित रैली में सीएम शर्मा शिरकत करेंगे और दोपहर 4 बजे गुजरात के बेसवा में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद करीब शाम 5 बजे कुचामन सिटी पहुचेंगे। शाम 5.30 बजे कुचामन सिटी में जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड शो भी करेंगे।
pc- patrika