Rajasthan: जयपुर में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे सीएम भजनलाल शर्मा, 15 मई को होगी आयोजित

इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बीजेपी देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाल रही है। यह तिरंगा यात्रा राजस्थान के सात संभागों में निकालरी जा रही हैै। ऐसे में  राजधानी जयपुर में पंद्रह मई को यह यात्रा निकाली जाएगी। इस तिरंगा यात्रा में राज्य के सीएम भजन लाल शर्मा भी शामिल होंगे। वह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे।

यह तिरंगा यात्रा अल्बर्ट हॉल चौराहे से सुबह ग्यारह बजे शुरू होगी। यात्रा के समापन पर सीएम भजनलाल व पार्टी के अन्य लोग एक सभा को भी संबोधित करेंगे। वैसे बताया जा रहा हैं की  यह पार्टी की तिरंगा यात्रा नहीं होगी, इसमें सेना के पूर्व अधिकारियों के साथ ही समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों बुलाया जाएगा।

यात्रा की तैयारियों को लेकर आज जयपुर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में एक बेहद अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रहे डा० अरुण चतुर्वेदी की अगुवाई में हुई। वह तिरंगा यात्रा के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।

pc- tv9