Rajasthan: राइज़िंग राजस्थान समिट को लेकर विदेश दौरा करेंगे सीएम भजनलाल शर्मा, जापान के साथ जा सकते हैं दक्षिण कोरिया
- byShiv
- 02 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। राइज़िंग राजस्थान समिट दिसंबर के महीने में जयपुर में होने वाली हैं। इस समिट में खुद पीएम मोदी भी राजधानी जयपुर में आएंगे। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइज़िंग राजस्थान समिट के सिलसिले में विदेश यात्राएं करेंगे। इसकी शुरुआत जापान और दक्षिण कोरिया से हो सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री का 8 से 10 सितंबर को जापान जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके बाद उनके 10 से 15 सितंबर तक दक्षिण कोरिया के दौरे का कार्यक्रम बन रहा है। जापान और दक्षिण कोरिया की यात्राओं में मुख्यमंत्री रोडशो करेंगे और निवेशकों को राजस्थान के विकास में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
बता दें कि राइजिंग राजस्थान समिट के लिए मुख्यमंत्री शर्मा और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि देश-विदेश का दौरा कर रहे हैं। इसकी शुरुआत मुंबई से हुई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले शुक्रवार 30 अगस्त को मुंबई में पहला रोडशो किया था।
pc- etv bharat