Rajasthan: सीएम शर्मा ने कहा की डबल इंजन सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक उतार रही धरातल पर
- byShiv
- 30 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि बिजली तंत्र और शहरी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार को केन्द्र से भरपूर सहयोग मिल रहा है। शर्मा ने केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल के साथ यहां केंद्र द्वारा वित्तपोषित शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा की।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भजनलाल ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है, जिसमें ऊर्जा एवं नगरीय विकास विभाग की अहम भूमिका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली तंत्र और शहरी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए केन्द्र सरकार से राज्य सरकार को भरपूर सहयोग मिल रहा है। आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने बताया कि डबल इंजन सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतार रही है, सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र और राज्य सरकार की संयुक्त परियोजनाओं को समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करें।
pc- ndtv raj