Rajasthan: जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा आए चर्चाओं में, बढ़ सकती हैं इस मामले में मुश्किले
- byShiv sharma
- 02 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का माहौल चल रहा हैं और राजस्थान में चुनाव संपन्न हो चुके है। अब देश में पांच चरणों का चुनाव बाकी है। ऐसे में इन पांच चरणों के बाद ही तय हो पाएगा कि सरकार किसकी बनने जा रही है। लेकिन राजस्थान में चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भी माहौल बना हुआ है। यहां से प्रत्याशी आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा नया काम कर देते हैं जो उन्हें चर्चा में ला देता है।
जी हां अब जोधपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा चर्चाओं में आ गए है। बता दें की करण सिंह ने जोधपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा है। लेकिन अब उन पर एक केस दर्ज हो गया। है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में 3 दिन बाद बुधवार को जोधपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा सहित 16 लोगों के खिलाफ फलोदी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को उचियारड़ा अपने समर्थकों के साथ फलोदी थाने के बाहर धरने पर बैठे थे। इसको लेकर फलोदी थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने मामला दर्ज करवाया हैं। थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि करण सिंह उचियारड़ा समेत 16 लोगों ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की पालना नहीं की। इसके साथ ही स्वीकृति के बिना सार्वजनिक स्थल पर धरना दिया था। इस पर उचियारड़ा के खिलाफ बिना अनुमति धरना देने, सरकारी निर्देशों और सार्वजनिक मार्ग बाधित करने, आचार संहिता का उल्लंघन करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
pc- aaj tak