Rajasthan: कांग्रेस ने निकाली भाजपा की काट, विधानसभा उपचुनावों में BJP के सामने उतार दिए अपने ये दिग्गज प्रत्याशी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने भी अपने सातों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा पहले ही 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। बीती बुधवार की रात को कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स की घोषणा की है।  वैसे कांग्रेस ने भी पुराने लोगों के परिजनों को ही टिकट बांटे हैं तो कुछ नयों पर भी दाव लगाया है। ऐसे में सातों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो चुका है।

किसे कहा से मिला टिकट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस ने दौसा से दीनदयाल बैरवा, झुंझुनू से अमित ओला, खींवसर से रतन चौधरी, देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीणा, सलूंबर से रेशमा मीणा, रामगढ़ से आर्यन जुबैर और चौरासी से महेश रोत को अपना उम्मीदवार बनाया है। जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन जुबैर पूर्व विधायक दिवंगत जुबैर खान के बेटे हैं, वहीं, अमित ओला सांसद बृजेंद्र सिंह ओला के पुत्र हैं। सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होते ही यह बात तो साफ हो गई है कि कांग्रेस ने इस बार गठबंधन नहीं किया है।

जान ले चुनावी प्रोग्राम
बता दें कि राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है तो परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर रखी गई है। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर ये उपचुनाव होने जा रहे हैं।

pc- timelinedaily.com, indiatoday.in,moneycontrol.com/