Rajasthan: विधानसभा उपचुनावों की तैयारी में कांग्रेस, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने ली बैठक, दिए दिशा निर्देश
- byShiv
- 30 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों की घोषणा तो नहीं हुई है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों इसकी तैयारी में जुट चुके हैं। दोनों पार्टियों के नेता लगातार इन 6 विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे है। ऐसे में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के संभाग प्रभारी उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी महासचिव और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक ली।
वॉर रूम में हुई इस बैठक में कांग्रेस नेताओं से संगठन को मजबूत करने को लेकर संवाद किया। पीसीसी चीफ ने संगठन गतिविधियों पर फीडबैक लेकर आगामी कार्यक्रमों के लिए निर्देश दिये।
डोटासरा ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटियों का दायित्व है कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार के ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों एवं मण्डल कांग्रेस कमेटियों की सक्रियता बढ़ाने के लिए प्रेरित करे। गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देशित किया है कि जिले के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता जो वर्तमान में पदाधिकारी नहीं है, उन्हें ब्लॉक, मण्डल एवं जिला कार्यकारिणियों में स्थान देने के लिए जिला प्रभारियों से चर्चा कर सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें।
pc- rajasthan tak