Rajasthan: कांग्रेस का घोषणा पत्र इस बार जयपुर में होगा जारी, खरगे, सोनिया, राहुल गांधी रहेंगे मौजूद

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान 16 अप्रैल को होने जा रहा हैं, लेकिन उसके पहले सभी पार्टिया अपने अपने घोषणा पत्र जारी करेगी। ऐसे में कांग्रेस भी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। लेकिन इस बार कांग्रेस का घोषणा पत्र दिल्ली से नहीं राजस्थान से जारी होगा। जी हां खबरों की माने तो कांग्रेस 6 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी करेेगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गुरुवार को कांग्रेस के वॉररूम में चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे। ये बैठक 6 अप्रैल को होने वाली चुनावी तैयारियों के लिए ही रखी गई।

बताया जा रहा हैं की 6 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी आ रहे हैं। वे 6 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे। कांग्रेस वॉर रूम में अयोजित इस बैठक में 6 अप्रैल की चुनावी सभा की तैयारियों पर चर्चा के साथ नेताओं को भीड़ जुटाने का टास्क भी दिया गया है।

pc- NPG